Electricity Problem in UP : बिजली विभाग पर आखिरकार फूट गया सीएम योगी का गुस्सा? हुआ ये..

यूपी तक

Electricity Problem in UP : बिजली विभाग पर आखिरकार फूट गया सीएम योगी का गुस्सा? हुआ ये..

ADVERTISEMENT

Electricity Problem in UP : बिजली विभाग पर आखिरकार फूट गया सीएम योगी का गुस्सा? हुआ ये..

social share
google news

यूपी में अघोषित बिजली कटौती (unannounced power cut) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज और अधिकारियों को तलब किया और सख्त निर्देश दिया कि बिजली सप्लाई पर फीडर वाइज जवाबदेही तय हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था को सुधारा जाए. जरूरत पड़े तो एक्सट्रा बिजली की सप्लाई की जाए, पैसों की कमी नहीं है. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरत हो तो आवश्यकतानुसार बिजली खरीदकर जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए..

    follow whatsapp