Prayagraj News : रेलवे अधिकारी को ‘पत्नी’ ने ऑफिस में घुसकर चप्पलों से बजा दिया और फिर..
Prayagraj News : रेलवे अधिकारी को ‘पत्नी’ ने ऑफिस में घुसकर चप्पलों से बजा दिया और फिर..
ADVERTISEMENT
Prayagraj News : रेलवे अधिकारी को ‘पत्नी’ ने ऑफिस में घुसकर चप्पलों से बजा दिया और फिर..
वीडियो देखकर हैरान मत होईए. यहां दो-दो पत्नियों के चक्कर में साहब की चप्पलों से पिटाई हो गई. जी हां. ये लाइन इन दिनों प्रयागराज जंक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला, गंदी गंदी गलियों के साथ, रेलकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर रही है. ये वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, चप्पलों से पिटने वाला शख्स जंक्शन की लोको लॉबी में मुख्य कार्यालय अधीक्षक बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि जिस महिला ने रेल कर्मी की पिटाई की है, वह उसकी पहली पत्नी है. वीडियो में महिला, दो पत्नियां रखने की और खर्च न देने की बात भी कह रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे है. रेल अधिकारी की चप्पलों से पिटाई की खबर जैसे ही रेलवे प्रशासन को लगी, हड़कंप मच गया. जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच की. तब पता चला कि दोनों के बीच कोर्ट में भी केस चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर महिला के भरण-पोषण के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. मगर वीडियो में महिला खर्च न देने की बात कह रही है. हालांकि विवाद क्यों हुआ ये तो पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा. अब जीआरपी और आरपीएफ सरकारी काम में बाधा डालने और ड्यूटी के दौरान मारपीट करने को लेकर महिला के खिलाफ कार्रवाई के मूड में दिख रही है.
ADVERTISEMENT
The ‘wife’ entered the office and thrashed the railway officer with slippers and then..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT