Azamgarh Viral Video:गरीब हाथ जोड़ता रहा लेकिन ठेले पर चला दिया गया बुलडोजर,और सब खत्म
Azamgarh Viral Video:गरीब हाथ जोड़ता रहा लेकिन ठेले पर चला दिया गया बुलडोजर,और सब खत्म
ADVERTISEMENT
आज़मगढ़ में गरज रहा है बुलडोजर..हो रहा है ताबड़तोड़ एक्शन..तो इस एक्शन के बीच वायरल हो रहा है ये वीडियो..जिसमें एक ठेलेवाला बुलडोजर के आगे जोड़ रहा है हाथ..अपने रोजी रोटी के साधन को बचाने की कर रहा है भरसक कोशिश..कर रहा चिरौरी..मिन्नतें,कि साहब कैसे भी दे दें एक मौका..छोड़ दें उसकी रोजी रोटी का जरिया..गिड़गिड़ता है कि अब नहीं लगाएगा यहां ठेला..वो पुलिस कर्मियों से हटाने की मोहलत मांग रहा है लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़कर हटा देते हैं..और ठेले वाले को जबरदस्ती हटाते हुए पुलिसकर्मी बुलडोजर चलवा ही देते हैं..