Tej Pratap Yadav viral : अब तेज प्रताप यादव ये क्या करते हुए वायरल हो गए?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Tej Pratap Yadav viral : अब तेज प्रताप यादव ये क्या करते हुए वायरल हो गए?

social share
google news

तेज प्रताप यादव फिर से वायरल हो गए. लेकिन अब सामने आ गया है एक ओर वीडियो. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव खड़े हैं, तो उनके सामने जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं उसी होटल के मैनेजर, जिससे तेज प्रताप को बाहर किया गया था. इस वायरल वीडियो को शेयर करके बताया जा रहा है कि मैनजर बाबू तेज प्रताप के पैरों गिरकर माफ़ी मांग रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि यूपी तक नहीं कर रहा है. लेकिन ये वीडियो ठीक उसी तरीके दबाकर वायरल हो रहा है. कुछ ऐसे ही वायरल है, जैसे तेज प्रताप और वेद का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, इस पूरे प्रकरण विवाद काफी गहरा है. एक ओर तेज प्रताप सिंह के समर्थक का दावा किया, उनके स्टॉफ के सामन को रिस्पेशन पर रख दिया गया था और उनके कमरे को खोला गया. वहीं, अकार्डिया होटल के मैनजर की ओर से दावा किया गया कि हमनें रिक्वेस्ट कर एक रूम खाली करने को बोला. हमने उनसे पूछकर लगैज शिफ्ट किया.

ADVERTISEMENT

Tej Pratap Yadav again went viral. But now another video has surfaced. In this video Tej Pratap Yadav is standing, then the manager of the same hotel from which Tej Pratap was thrown out is seen sitting on the ground in front of him. By sharing this viral video, it is being told that Manzar Babu is apologizing for falling at the feet of Tej Pratap. However, UP is not verifying this video. But this video is going viral by pressing the same way. Some are viral like this, like the video of Tej Pratap and Ved went viral. However, this whole episode controversy is quite deep. On the one hand, a supporter of Tej Pratap Singh claimed, the salmon of his staff was kept at the reception and his room was opened. At the same time, on behalf of the manager of the Acardia Hotel, it was claimed that we requested to vacate a room. We asked him to shift the luggage.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT