लेटेस्ट न्यूज़

Tej Pratap Yadav viral : अब तेज प्रताप यादव ये क्या करते हुए वायरल हो गए?

यूपी तक

Tej Pratap Yadav viral : अब तेज प्रताप यादव ये क्या करते हुए वायरल हो गए?

ADVERTISEMENT

social share

तेज प्रताप यादव फिर से वायरल हो गए. लेकिन अब सामने आ गया है एक ओर वीडियो. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव खड़े हैं, तो उनके सामने जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं उसी होटल के मैनेजर, जिससे तेज प्रताप को बाहर किया गया था. इस वायरल वीडियो को शेयर करके बताया जा रहा है कि मैनजर बाबू तेज प्रताप के पैरों गिरकर माफ़ी मांग रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि यूपी तक नहीं कर रहा है. लेकिन ये वीडियो ठीक उसी तरीके दबाकर वायरल हो रहा है. कुछ ऐसे ही वायरल है, जैसे तेज प्रताप और वेद का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, इस पूरे प्रकरण विवाद काफी गहरा है. एक ओर तेज प्रताप सिंह के समर्थक का दावा किया, उनके स्टॉफ के सामन को रिस्पेशन पर रख दिया गया था और उनके कमरे को खोला गया. वहीं, अकार्डिया होटल के मैनजर की ओर से दावा किया गया कि हमनें रिक्वेस्ट कर एक रूम खाली करने को बोला. हमने उनसे पूछकर लगैज शिफ्ट किया.