Swami Prasad : ‘मिले मुलायाम-काशीराम’ वाला नारा देने वाले स्वामी प्रसाद अब इसी नारे पर सकपका गए?
Swami Prasad : ‘मिले मुलायाम-काशीराम’ वाला नारा देने वाले स्वामी प्रसाद अब इसी नारे पर सकपका गए?
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से रामचरितमानस पर बयान दिया है तब से ही वो चर्चा में हैं और ऐसे में कुछ दिन पहले ही उन्होनें एक नारा लगाया जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है..इसी बीच यूपी तक उनके पास पहुंचा जहां उन्होनें कई मुद्दों पर अपनी राय रखी..