Suar By Election 2023: सपा बोली- ‘पुलिस मार रही है’, पुलिस बोले- ‘हमारा कुछ लेने देना नहीं’!
Suar By Election 2023: रामपुर की स्वार सीट पर चल रहे उपचुनाव में सपा ने सीधे यूपी पुलिस को घेर लिया है.
ADVERTISEMENT
Suar By Election 2023: रामपुर की स्वार सीट पर चल रहे उपचुनाव में सपा ने सीधे यूपी पुलिस को घेर लिया है.
Suar By Election 2023: रामपुर की स्वार सीट पर चल रहे उपचुनाव में सपा ने सीधे यूपी पुलिस को घेर लिया है. लगातार समाजवादी पार्टी के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके के कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. सपा ने ट्वीट करके लिखा0- रामपुर की स्वार विधानसभा के, खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित। वहीं, एक ओर ट्विटट करके लिखा- रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है। संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।ऐसे में हमने सीधे वहां पुलिस अधिकारियों से बात की, उन्होंने कहा है कि हमारा कुछ लेने देना ही नहीं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT