Lucknow Accident Update : ACP Shweta Srivastav के एकलौते बेटे की मौत के मामले में सपा नेता गिरफ्तार!
लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे नैमिश से जुड़ी दुर्घटना को सुन हर कोई सकते में है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे नैमिश से जुड़ी दुर्घटना को सुन हर कोई सकते में है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे नैमिश से जुड़ी दुर्घटना को सुन हर कोई सकते में है. आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले में अब एक नई गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि पुलिस ने अब बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के नेता और मुख्य आरोपी सार्थक सिंह के पिता रविंद्र सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि साक्ष्य छिपाने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि घटना के बाद रविंद्र सिंह ने टक्कर मारने वाली कार को धुलवाकर खून के धब्बे मिटवाए और डेंटिंग के लिए गाड़ी को छिपा दिया था. वहीं, जब पुलिस ने जब रविंद्र सिंह से सार्थक के बारे में पूछताछ की तब भी उसने सच नहीं कुबूला था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Everyone is shocked to hear about the accident involving Naimish, 10 year old son of Additional SP Shweta Srivastava in Lucknow. Let us tell you that while taking action in this case, the police had arrested youths named Sarthak Singh and Devshree Verma. At the same time, a new arrest has been made in this case. Let us tell you that the police has now arrested Samajwadi Party leader and father of main accused Sarthak Singh, Ravindra Singh alias Pappu from Barabanki.For information, let us tell you that the police has arrested Ravindra Singh and sent him to jail on charges of hiding and destroying evidence. It is alleged that after the incident, Ravindra Singh got the car that hit him washed, got the blood stains removed and hid the car for denting. At the same time, when the police interrogated Ravindra Singh about Sarthak, he did not confess the truth.
ADVERTISEMENT