लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmed : तो असद को पूरी तरह से बर्बाद करने वाला कोई और नहीं खुद पिता अतीक अहमद है?

यूपी तक

Atiq Ahmed : तो असद को पूरी तरह से बर्बाद करने वाला कोई और नहीं खुद पिता अतीक अहमद है?

ADVERTISEMENT

social share

पुलिस के दावे के अनुसार, अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उससे गोली चलवाई गई थी. वहीं, जब उमेश पाल हत्याकांड में असद का नाम आया था तब सूत्रों के मुताबिक पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी. मिली जानकारी के अनुसार, शाइस्ता ने रोते हुए कहा था कि ‘असद बच्चा है और उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था.’