Viral : जिस सांप ने काटा उसी ने बचाई शख्स की जान ?
Viral : जिस सांप ने काटा उसी ने बचाई शख्स की जान ?
ADVERTISEMENT
जी हां.. ये जनाब जैसे ही अस्पताल की इमरजेंसी में एक जहरीला सांप लेकर पहुंचे.. उस वक्त पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया लोगों ने एक तरफ मरीज और दूसरी तरफ बंद डिब्बे में जहरीले सांप देखा.. दरअसल, बहराइच जिले के मेडिकल कालेज की इमरजेंसी वार्ड में..अफरा तफरी मच गई.. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में पीड़ित युवक ने वहां मौजूद डाक्टर को बताया की जिस सांप ने उसे काटा है.. वो उसी सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल ले आया है..