अमेठी में फिर स्मृति के सामने मुश्किल है राहुल गांधी की राह? इन महिलाओं ने जो कहा, जान लीजिए
Smriti Irani VS Rahul Gandhi: अमेठी पर एक बार फिर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. माना जा रहा है कि राहुल फिर अमेठी से चुनाव लड़ेगे.
ADVERTISEMENT
Smriti Irani VS Rahul Gandhi: अमेठी पर एक बार फिर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. माना जा रहा है कि राहुल फिर अमेठी से चुनाव लड़ेगे.
ADVERTISEMENT
हमारे पत्रकार ने अमेठी के सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन में जाकर कुछ महिलाओं से पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि क्यो वो स्मृति ईरानी की इतनी बड़ी फैन हैं और उन्होनें साथ ही साथ राहुल गांधी और अजय राय के भी धागे खोल दिए..
Our journalist went to the conclusion of the Amethi MP Sports Competition and interrogated some women and tried to know why they were such big fans of Smriti Irani and they also unraveled the threads of Rahul Gandhi and Ajay Rai.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT