लेटेस्ट न्यूज़

MuzaffarNagar News: करोड़पति भैंसे का लाखों है महीने का खर्च, देखकर हो जाएंगे हैरान…

यूपी तक

MuzaffarNagar News: करोड़पति भैंसे का लाखों है महीने का खर्च, देखकर हो जाएंगे हैरान…

ADVERTISEMENT

social share

भैंसा तो जानते ही होंगे भैंसा. पर क्या कभी करोड़पती भैंसे को देखा है जी हां करोड़पती भैंसा नहीं देखा तो अब देख लीजिए. ये है हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आया हुए शूरवीर, कन्फ्यूज मत हो जाइएगा इस भैंसे का नाम है शूरवीर जिसने मुजफ्फरनगर जिले में आयोजित कृषि एंव पशु मेले में बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब जीता है. दरअसल मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले का शुक्रवार को समापन हुआ. इस मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक अपने उच्च नस्ल वाले पशुओं को लेकर पहुंचे थे. मेले में पशुओं के बीच कई तरह के कंपटीशन भी कराए गए. कंपटीशन के दौरान शूरवीर नाम का एक बुल मेला का चैंपियन बनकर सामने आया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के इस भैंसे को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला. साथ ही भैंसे के मालिक अर्जुन सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा 7.5 लाख का चेक दिया गया. वहीं शूरवीर के मालिक अर्जुन सिंह बताया कि उनका युवराज भैंसा 32 बार ऑल इंडिया चैंपियन रहा है. शूरवीर उसी युवराज का छोटा भाई है. जिसके सीमेन की मार्केट में काफी डिमांड है. यही वजह है कि इसकी कीमत 15 करोड़ के आस-पास तक आंकी जा रही है.