महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के आते ही अयोध्या में लगा शिवसैनिकों का हुजुम, जुट गई भयंकर भीड़

यूपी तक

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के आते ही अयोध्या में लगा शिवसैनिकों का हुजुम, जुट गई भयंकर भीड़

social share
google news

ये भीड़ अयोध्या के राम कथा पार्क की है जहां कई शिवसैनिक पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े और सजावट के साथ शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री शिंदे का स्वागत किया. शिवसेना के मंत्री, विधायक और कई सांसद भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं.महाराष्ट्र के सीएम की अयोध्या यात्रा को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच उनके बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने बयान दिया है. श्रीकांत शिंदे ने कहा, हम राजनीति के लिए नहीं आस्था के लिए राम मंदिर आए हैं. हमें कोई शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. लोग स्वयं स्फूर्ति से हमारे साथ रामलला के दर्शन के लिए जुड़ रहे हैं. कुछ लोगों ने यहां आकर डायलॉगबाजी की थी. उन्होंने, पहले मंदिर फिर सरकार कहा था, लेकिन पहले सरकार बना ली. हालांकि अयोध्या में शिवसैनिकों का जोश देखते बन रहा है.. 

ADVERTISEMENT

This crowd is from Ram Katha Park in Ayodhya where many Shiv Sainiks have reached. Shiv Sainiks welcomed Chief Minister Shinde with a large number of drums and decorations. Shiv Sena ministers, MLAs, and many MPs have also reached Ayodhya. In the midst of rhetoric about Maharashtra CM’s visit to Ayodhya, his son, and Shiv Sena MP Shrikant Shinde gave a statement. Shrikant Shinde said we have come to Ram temple not for politics but for faith. We don’t need to show any power. People themselves are enthusiastically joining us to have a darshan of Ramlala. Some people came here and did dialogues. He said, first temple then government, but first formed the government. However, the enthusiasm of Shiv Sainiks is being seen in Ayodhya.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT