Viral News : पुलिसवाले की मूंछों के ऐसा कायल हुए कि SI साहब का दिल हो गया बाग-बाग..दिया बड़का इनाम!
Viral News : पुलिसवाले की मूंछों के ऐसा कायल हुए कि SI साहब का दिल हो गया बाग-बाग..दिया बड़का इनाम!
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड का एक बहुत पुराना डॉयलॉग है ‘मूछ नहीं तो कुछ नहीं’ यानि मूछ ही शान है. कहते हैं कि मूछें मर्दानगी की निशानी होती है. मूछें रखना कई पुरूष अपनी शान भी समझते हैं. हमारे समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझिए कि जब हम किसी को चैलेन्ज देने के मूड होते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक कांस्टेबल की मूछ देखकर एसपी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इनाम का ऐलान तक कर डाला..