Madhumita Shukla : Amarmani की रिहाई SC ने की पक्की, मधुमिता की बहन का रो-रोकर बुरा हाल!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कोर्ट के फैसले के बाद निधि शुक्ला ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

social share
google news

अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई पर कोई रोक नहीं लगाई है. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी कर आठ हफ्ते में जवाब मांगा है. बता दें कि मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की रिहाई के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अनिरूद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच कर रही थी. हालांकि कोर्ट के इस फैसले के बाद निधि शुक्ला ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं

The order of the Supreme Court has come in the release case of Amarmani Tripathi and his wife Madhumani Tripathi. Please tell that the Supreme Court has not put any restriction on the release of Amarmani Tripathi and his wife Madhumani Tripathi. With this, the Supreme Court has issued a notice to the UP government in this matter and has sought a reply within eight weeks. Please tell that Madhumita Shukla’s sister Nidhi Shukla had gone to the Supreme Court against the order of release of Amarmani Tripathi and his wife.The Supreme Court was hearing the matter by a bench of Justice Aniruddha Bose and Justice Bela M Trivedi. However, after this decision of the court, Nidhi Shukla has raised questions on the UP government.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT