Swami Prashad Maurya News: ‘राक्षस, रावण और कंश’… सपा नेता को क्या-क्या कह दिया ?
विजय दशमी के मौके पर इटावा में राम यात्रा में शामिल होने आए, अध्योया के राममंदिर के महंत सत्येंद्र दास ने स्वामी की तुलना राक्षस के कर दी
ADVERTISEMENT
विजय दशमी के मौके पर इटावा में राम यात्रा में शामिल होने आए, अध्योया के राममंदिर के महंत सत्येंद्र दास ने स्वामी की तुलना राक्षस के कर दी
Swami Prashad Maurya News: ऱाक्षस, रावण, कंश ये शब्द इस्तेमाल करने वाले हैं, राममंदिर के महंत सत्येंद्र दास. वहीं, जिसके लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या. स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर लगातार रामचरित मानस और तमाम परंपराओं को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे में विजय दशमी के मौके पर इटावा में राम यात्रा में शामिल होने आए, अध्योया के राममंदिर के महंत सत्येंद्र दास ने स्वामी की तुलना राक्षस के कर दी.