संघ दे रहा है लाखों गांवों को न्यौता, अयोध्या में क्यों जुटेंगे इतने लोग?
Sangh is inviting lakhs of villages, why will so many people gather in Ayodhya
ADVERTISEMENT
Sangh is inviting lakhs of villages, why will so many people gather in Ayodhya
अयोध्या में बन रहे श्री रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर के उद्घाटन की तारीख सामने आ चुकी है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आने वाले हैं. ऐसे में तमाम बड़ी हस्तियों, राजनेताओं, अभिनेताओं को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. लेकिन इसके साथ ही देश भर के करीब 5 लाख गाँवों में भी निमंत्रण पहुंचाए जाने वाले हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश भर के करीब 5 लाख गांवों में पूजित चावल यानि अक्षत वितरित कर के लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण देने वाले हैं.
The date of inauguration of the grand and divine temple of Shri Ramlala being built in Ayodhya has been revealed. On January 22, Prime Minister Narendra Modi is going to attend the Pran Pratistha program in the temple. In such a situation, all the big personalities, politicians and actors have been invited to participate in the Pran Pratistha program.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT