आकांक्षा दुबे केस: डर के कारण थर-थर कांप रहा समर सिंह! ‘जेल से निकलने को नहीं है तैयार’
Akanksha Dubey : डर के मारे थर-थर कांप रहा समर सिंह..जेल से निकलने को नहीं है तैयार!
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर आकांक्षा मौत मामले की वजह के संबंध में समर सिंह से विस्तार से पूछताछ की जाएगी. अब तक की पूछताछ में समर से कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उसका डेटा भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि समर सिंह इतना डरा हुआ है कि वो जेल से निकलना ही नहीं चाहता..