मुलायम के घर में लगेगी सेंध? आज बहु अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) को एक बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार,…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) को एक बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जॉइन कर सकती हैं. खबर है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपर्णा यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मौजूद रहने की भी संभावना है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी के आईटी सेल हेड अरुण यादव ने इस खबर को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया था,

“मुलायम सिंह के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव कल (बुधवार) सुबह 10 बजे, योगी जी की मौजूदगी में बीजेपी Join करने जा रही हैं.”

अरुण यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था. समाजवादी पार्टी की टिकट से लड़ीं अपर्णा यादव को बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. वहीं, 2019 में रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश चंद तिवारी ने जीत हासिल की थी.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: BJP से बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT