Viral : सास-बहू में इतना प्यार.. दोनों निकल पड़े एक-दूसरे को सबक सिखाने.. कभी खींचे बाल तो कभी बजाए चांटे ही चांटे!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : सास-बहू में इतना प्यार.. दोनों निकल पड़े एक-दूसरे को सबक सिखाने.. कभी खींचे बाल तो कभी बजाए चांटे ही चांटे!

social share
google news

चांटे पर चांटे बज रहे हैं.. और कायदे से मच रही है मार-कुटार.. ये नजारा किसी दो रेसलर्स के बीच का नहीं है बल्कि सास-बहू का है जहां कौन किसको पटककर अगले ही सेकेंड मार देगा..समझ नहीं आ रहा है..दरअसल औरैया जिले के बिधुना कोतवाली का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक महिला अपने मायके रहती थी और उसका पति अपने बेटे को लेकर घर आ गया था बस इसी बात के शिकायत करवाने के लिए उसकी पत्नी और उसकी मां पुलिस थाने पहुंचती है तभी सामने से उसकी सांस पर आ जाती है और ऐसे में दोनों का आमना-सामना हो जाता है और उसके बाद फिर क्या था जमकर देखने को मिलती है मार कुटाई आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जो कि 31 मार्च की शाम का बताया जा रहा है जिसमें बाल नोट नोट कर एक दूसरे को मारती हुई सास बहू नजर आ रही है इनको छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद में दोनों को अलग किया गया चलिए पहले आपको वह वीडियो दिखा देते हैं जिसमें सास और बहू एक दूसरे पर टूटी पड़ी है

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

A shocking case of Bidhuna Kotwali of Auraiya district came to light where a fight between mother-in-law and daughter-in-law was seen outside the police station.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT