लेटेस्ट न्यूज़

Karoli Baba News: करौली बाबा तो अब रूस-यूक्रेन युद्ध भी रुकवाने का करने लगा दावा!

यूपी तक

Karoli Baba News: करौली बाबा तो अब रूस-यूक्रेन युद्ध भी रुकवाने का करने लगा दावा!

ADVERTISEMENT

social share

भक्त की पिटाई के आरोपों से घिरे करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया के करौली आश्रम पर बुधवार को पुलिस की एक टीम पहुंची और खानापूर्ति करके चली भी गई. इस पर करौली बाबा संतोष ने कहा कि पुलिस आई थी, वह उनका काम है और जांच करके चली गई, मेरे ऊपर समाजवादी पार्टी की सरकार में एनएसए लगा था, राजनीतिकरण के तहत मुकदमे लगे थे. प्रतिनिधियों की स्मृतियों को मिटाकर आपसी बैर दूर करके युद्ध रुकवाया जा सकता है. गौरतलब है कि करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया तंत्र-मंत्र के साथ लोगों का इलाज करने का दावा करते हैं.