रामपुर: एहसान ने कोबरा के जोड़े में से एक सांप को मारा, दूसरे ने 7 महीने में 7 बार डंसा

आमिर खान

ADVERTISEMENT

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के एहसान उर्फ बबलू पिछले 7 महीने से अजीबो-गरीब खतरे से जूझ रहे हैं. वह एक कृषि…

social share
google news

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के एहसान उर्फ बबलू पिछले 7 महीने से अजीबो-गरीब खतरे से जूझ रहे हैं. वह एक कृषि फार्म पर नौकरी करते हैं और यह कहानी करीब 7 महीने पुरानी है. एक दिन इसी फार्म पर उनका सामना कोबरा सांप के एक जोड़े से हो गया. एहसान उर्फ बबलू ने आनन-फानन में एक को लाठी के वार से मौत के घाट उतार दिया. जोड़े का दूसरा सांप बचकर निकल गया. अब वह नाग था या नागिन, इस बारे में कुछ का नहीं जा सकता.

ADVERTISEMENT

पर असली कहानी इसके बाद शुरू हुई. एहसान के मुताबिक दूसरे सांप ने 7 महीने में अबतक 7 बार उसे डंसा है. वह तो सही समय पर उपचार मिल जाने से अबतक जान बचती रही है.

एहसान से जुड़े इस वाकया से लोगों को नाग-नागिन वाली फिल्में याद आ रही हैं. एहसान की इस पूरी कहानी को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT