UP चुनाव: राकेश टिकैत बोले- ध्यान से सुनो! सरकार के लोग 15000 वोट के साथ जाएंगे ड्यूटी पर
यूपी चुनावों में पांचवें चरण के मतदान के लिए जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी एक तरफ दावा कर रही है कि वह 300 पार…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनावों में पांचवें चरण के मतदान के लिए जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी एक तरफ दावा कर रही है कि वह 300 पार…
यूपी चुनावों में पांचवें चरण के मतदान के लिए जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी एक तरफ दावा कर रही है कि वह 300 पार सीटें जीतेगी, तो एसपी का दावा है कि चार चरणों में ही उनके गठबंधन ने दोहरा शतक लगा दिया है. इस बीच भारतीय किसान यूनीयन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने यूपी चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. टिकैत ने कहा है कि अगर ईमानदारी से चुनाव हुए तो बीजेपी हार रही है.
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा है कि जिला पंचायत के चुनावों में बेइमानी हुई थी. जेसीबी से घिर गिराने की धमकी देकर वोट लिए गए थे. अगर ऐसा हुआ तो बेइमानी से बीजेपी चुनाव जीतेगी.
टिकैत ने आगे इसे स्पष्ट करते हुए कहा, ‘देखो जनता तो इनसे नाराज है, ईमानदारी से तो सरकार चुनाव हारेगी और बेइमानी से जीतेगी. चोरी जैसा कोई काम नहीं, अगर पकड़ा न जाए. सर्टिफिकेट जीत का ही तो देना है, जिला पंचायत में जो हुआ उसे देश ने देखा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा, ‘जनता इनसे नाराज तो है, अंदर करंट चल रहा है. कानून नाम की या इलेक्शन कमिशन नाम की कोई चीज नहीं रही. जिला पंचायत चुनाव में सबने देखा. जिसके दो कैंडिडेट थी जिला पंचायत का अध्यक्ष उनके बने.जेसीबी लेकर डरा धमका वोट लिया. इस चुनाव में सरकार के लोग 15 हजार के लोग साथ जाएंगे ड्यूटी पर. ध्यान से सुनो इसे. विपक्ष की गिनती जीरो से शुरू होगी. ये हारे हुए को जीत के सर्टिफिकेट देते हैं.’
टिकैत के इस पूरे बयान को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT