Amit Shah: पहले राहुल गांधी फिर सोनिया गांधी सबको लपेट गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Amit Shah: पहले राहुल गांधी फिर सोनिया गांधी सबको लपेट गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह!

social share
google news

अमित शाह आए और एक बार फिर विपक्ष को चुनौती दे गए. दरसल उत्तर प्रदेश को लोकसभा चुनाव का हुकुम का इक्का माना जाता है. और इस हुकुम के इक्के पर सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर बनी रहती है. इसी कड़ी में सत्ता धारी पार्टी के नेता वा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को यूपी के दौरे पर थे. यहां वो कौशंबी में आयोजित कौशांबी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. जिसके बाद शाह ने जनसभा को संबोधित किया और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वह भारत को बदनाम करने के लिए विदेश गए. क्या हम इसे बर्दाश्त कर सकते हैं? यदि आप भारत में हमसे लड़ना चाहते हैं, तो हमें नाम/स्थान बताएं, भाजपा भारत में कहीं भी आपसे लड़ने के लिए तैयार है. साथ ही ये भी कहा कि इस बार फिर लोकसभा में बीजेपी 300 सीटों से पार, मोदी जी की सरकार बनने जा रही है.

Amit Shah came and once again challenged the opposition. In fact, Uttar Pradesh is considered the ace of spades for the Lok Sabha elections. And all political parties keep an eye on this ace of spades. In this episode, the leader of the ruling party and Union Home Minister Amit Shah was on a tour of UP on Friday. Here he had come to inaugurate the ‘Kaushambi Utsav-2023’ organized in Kaushambi. Where Home Minister Amit Shah also laid the foundation stone of several development projects in Gram Sabha Fasaiya. After which Shah addressed a public meeting and sounded the bugle for the upcoming 2024 Lok Sabha elections. At the same time, while addressing the public meeting, Amit Shah attacked Rahul Gandhi and said that he went abroad to defame India. Can we afford it? If you want to fight with us in India, tell us the name/location, BJP is ready to fight you anywhere in India. Along with this, he also said that this time again BJP will cross 300 seats in the Lok Sabha, Modi ji’s government is going to be formed.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT