Mayawati Guest House Kaand : जिस पत्रकार ने सब देखा, बताया इस वजह से मायावती ने अखिलेश को याद दिलाई ये बात..
Mayawati Guest House Kaand : जिस पत्रकार ने सब देखा, बताया इस वजह से मायावती ने अखिलेश को याद दिलाई ये बात..
ADVERTISEMENT
Mayawati Guest House Kaand : जिस पत्रकार ने सब देखा, बताया इस वजह से मायावती ने अखिलेश को याद दिलाई ये बात..
उस समय मेरे पास फ़ोन नहीं था। मेरे ऑफ़िस के फ़ोन पर फ़ोन आया तब मैं स्कूटर से वहाँ(मीराबाई गेस्ट हाउस) पहुँचा।वहाँ क़रीब २०० कार्यकर्ता जमा थे।बहुत आक्रोशित थे सपा के कार्यकर्ता।सम्भवतः इसकी वजह ये है कि सरकार चलाने वाले मुलायम सिंह को अपनी पार्टी चलाने वाले कांशीराम पैर की ओर बिठाते थे।ये तस्वीर अख़बार के छप गयी।सपा कार्यकर्ता बहुत नाराज़ थे ये भी एक कारण रहा होगा इस कारण के अलावा कि बसपा ने समर्थन वापस लिया था।भद्दी गालियाँ मायावती को दी जा रही थीं। उनके चेहरे कर डर साफ़ था।वो कमरे में बैठक कर रही थीं और सपा कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ज़्यादा थी।
ADVERTISEMENT
अरुण शंकर शुक्ला’अन्ना’ और अतीक़ अहमद के कार्यकर्ता थे ऐसा कहा जा रहा था।क्योंकि सामान्य कार्यकर्ता इतना दुस्साहस नहीं कर सकता।बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने की थी सपा कार्यकर्ताओं को डराने के लिए फ़ायरिंग जिससे वो हट जाएं।मायावती इसी लिए उनका एहसान मानती रहीं बाद में भी.. राजनीति का एक ऐसा अध्याय जो कभी नहीं हुआ था।जिससे दलित+OBC के मिलने का समीकरण ख़त्म हो गया..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Bahujan Samajwadi Party (BSP) president Mayawati on Saturday said she has forgotten an infamous episode that led to the breakup of the alliance between the two parties in 1995. Addressing a joint press conference with Samajwadi party president Akhilesh Yadav, she said, Lucknow guest house kaand se desh hit ko upar rakhte hue humne saath aane ka faisla kiya hai.
ADVERTISEMENT