Point Blank : इन लाचारों की ऐसी हालत तो CM योगी से भी नहीं देखी जाएगी!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Point Blank : इन लाचारों की ऐसी हालत तो CM योगी से भी नहीं देखी जाएगी!

social share
google news

ADVERTISEMENT

Point Blank : एक तो शरीर से परेशान और ऊपर से सरकारी अव्यवस्थाओं की मार. ऐसे में क्या करे कोई इंसान. प्वाइंट ब्लैंक के इस एपिसोड में हम बात करेंगे बांदा के इन दिव्यांगों की. ये मासूम चेहरे अपने अधिकारों के लिए अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे हैं. अव्यवस्थाएं इन्हें सड़कों पर खींच लाई हैं. बांदा के महोखर गांव में दिव्यांगजन विभाग का एक दृष्टि बाधित इंटर कालेज है. दिव्यांग स्टूडेंट्स ने कालेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनका आरोप है कि कालेज में न तो बिजली की सही व्यवस्था है, न दरवाजों की, ये सब भी छोड़िए, पढ़ाने के लिए टीचर तक नही नसीब है. एक तरफ पूरे प्रदेश में स्मार्ट फोन बांटे जा रहे हैं लेकिन इन्हें ये भी नसीब नहीं.

Point Blank : One is troubled by the body and on top of that the government’s chaos. What should a person do in such a situation? In this episode of Point Blank, we will talk about these differently-abled people of Banda. These innocent faces have come on the streets for their rights, for their rights. Disorders have pulled them on the streets. In Mahokhar village of Banda, there is an inter college for the visually impaired under the Department of Divyangjan. Disabled students have made serious allegations against the college administration. They allege that there is no proper arrangement of electricity, no doors in the college, forget all this, there is no teacher to teach. On one hand, smart phones are being distributed all over the state, but they are not getting this either.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT