वाराणसी में दिखा PM मोदी का ‘सांसद’ वाला रूप, गिनाया काशी को क्या-क्या दिया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन को लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने…

social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन को लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी किया.

ADVERTISEMENT

वाराणसी में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा के नगरी काशी के पुण्य भूमि के सभी बंधुअन और भगिनी लोगन के प्रणाम बा. दीपावली, देव दीपावली, अन्नकूट, भैयादूज, प्रकाश उत्सव और आवे वाले डाला छठ क आप सब लोगन के बहुत-बहुत शुभकामना.”

एक ऐसे वक्त में जब उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार अपनी केंद्र और यूपी सरकार के काम गिना रही है और पूर्वांचल पर उसका खास जोर दिख रहा है, पीएम मोदी के भाषण में भी इस रणनीति की झलक दिखी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

काशी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि काशी में तो शिव और शक्ति साक्षात निवास करते हैं, फिर स्वास्थ्य से जुड़ी इतनी बड़ी योजना की शुरुआत के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है.

उन्होंने कहा, ”काशी से शुरू होने जा रही योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है, वहां कल्याण ही कल्याण है, सफलता ही सफलता है. जब महादेव का साथ हो तो वहां दुख और कष्ट सब खत्म हो जाते हैं.”

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने कहा,

  • ”काशी के इन्फ्रास्ट्रकचर से जुड़े करीब 5000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स (हैं), इसमें सड़कों से लेकर, घाटों की सुंदरता, गंगा जी और वरुणा की साफ-सफाई, पुलों, पार्किंग स्थलों, BHU में अनेक सुविधाएं शामिल हैं.”

  • ”आजादी के बाद देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उतना ध्यान नहीं दिया गया जितनी जरूरत थी. देश में पहले जिनकी सरकारें थीं, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं से गांव और गरीब को वंचित रखा था.”

  • ”हमारे हेल्थकेयर सिस्टम में जो बड़ी कमी रही, उसने गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा बनी रहने वाली चिंता पैदा कर दी. आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन देश के हेल्थकेयर सिस्टम की इसी कमी को दूर करने का एक समाधान है.”

  • ”गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी. इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसल्टेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी.”

  • ”हमसे पहले जो सरकारे में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है. गरीब की परेशानी देखकर भी, वो उनसे दूर भागते रहे.”

  • ”आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है. देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं.”

  • ”आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से देश के कोने-कोने में इलाज से लेकर क्रिटिकल रिसर्च तक एक पूरा ईको-सिस्टम विकसित किया जाएगा.”

  • इसके अलावा काशी को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”पिछली सरकारों ने काशी को बेहाल छोड़ दिया था…आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने का ईमानदारी से प्रयास हो रहा है. जितना काम वाराणसी में पिछले 7 साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ. रिंग रोड के अभाव में काशी में जाम की क्या स्थिति होती थी, इसे आपने वर्षों तक अनुभव किया है. अब रिंग रोड बनने से प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर, दिल्ली कहीं भी जाना हो तो उसके लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा.”

    पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों की एक और बड़ी उपलब्धि अगर काशी की रही है, तो वो है BHU का फिर से दुनिया में श्रेष्ठता की तरफ अग्रसर होना, आज टेक्नोलॉजी से लेकर हेल्थ तक, BHU में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं.

    पीएम ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ”धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोकल की जमकर खरीदारी करेंगे तो सभी की दीपावली खुशियों से भर जाएगी.”

    PM मोदी ने लॉन्च किया आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, जानिए इसकी बड़ी बातें

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT