OP Rajbhar on Akhilesh : अखिलेश को बीजेपी की B टीम बताते हुए राजभर ले आए ये सबूत?
OP Rajbhar on Akhilesh : अखिलेश को बीजेपी की B टीम बताते हुए राजभर ले आए ये सबूत?
ADVERTISEMENT
OP Rajbhar on Akhilesh : अखिलेश को बीजेपी की B टीम बताते हुए राजभर ले आए ये सबूत?
ADVERTISEMENT
कहते हैं सियासत में न कोई किसी का दोस्त होता है और न कोई किसी का दुश्मन, यहाँ सब मौके और सहूलियत का खेल है… यकीन न आये तो एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ही देख लीजिए.. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी दलों ने एक विकल्प तआलाशना तलाशना शुरू किया.. बात महागठबंधन तक आई और कई दौर के मीटिंग्स के बाद एक नए विकल्प पर बात बनी.. और ‘ इंडिया’ गठबंधन का जन्म हुआ। बिहार, बंगलुरु और मुंबई में बैठकें हुईं। लेकिन इस गठबंधन को कैसे आगे बढ़ाया जायेगा और कैसे हर राज्य में सीट शेयरिंग की जाएगी इस पर कोई जवाब सामने नहीं आया। बीजेपी इस बात को लेकर सवाल पूछ ही रही थी कि एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव आ गए और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा दांव खेल दिया जो महागठबंधन के लिए ‘ अभिमन्यु का चक्रव्यू’ जैसा साबित हो गया है.. यानी प्रवेश तो सब कर गए, लेकिन निकलने का रास्ता किसी को समझ नहीं आ रहा है..
It is said that in politics, no one is anyone’s friend and no one is anyone’s enemy, here everything is a game of opportunity and convenience… If you don’t believe me, just look at SP chief Akhilesh Yadav… before the 2024 Lok Sabha elections. To defeat BJP, the opposition parties started looking for an alternative.. The matter came to the Grand Alliance and after several rounds of meetings, a new alternative was discussed.. and ‘India’ alliance was born. Meetings were held in Bihar, Bangalore and Mumbai. But no answer emerged on how this alliance would be taken forward and how seat sharing would be done in every state. BJP was asking questions on this matter when the elections of MP, Chhattisgarh and Rajasthan came and SP President Akhilesh Yadav played such a gamble which proved to be like ‘Abhimanyu’s Chakravyu’ for the Grand Alliance… that is, entry. Everything has been done, but no one is able to understand the way out.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT