UP POLITICS:सपा का ये गढ़ हिलाना BJP के लिए मानो हो गया है नामुमकिन!
UP POLITICS:सपा का ये गढ़ हिलाना BJP के लिए मानो हो गया है नामुमकिन!
ADVERTISEMENT
UP POLITICS:सपा का ये गढ़ हिलाना BJP के लिए मानो हो गया है नामुमकिन!
आज़मगढ़,सपा का गढ़ जहां एक बार फिर से सपा ने नया इतिहास रच दिया..निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका में से दो पर सपा ने कब्जा किया है जबकि एक सीट निर्दलीय के कब्जे में गई है..वहीं समाजवादी पार्टी के गठन के बाद जिले की नगर पालिका में पहली बार सपा प्रत्याशी की जीत से सपा की ही चर्चे यहां सब तरफ हैं..क्योंकि इससे पहले यहां भी भी नगर पालिका के चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी..ऐसे चर्चाएं 2024 की जंग को लेकर भी होने लगी है कि क्या सपा का गढ़ हिला बीजेपी के लिए अभी भी बहुत बड़ी चुनौती है..फिर चाहे उसने पिछले साल लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की हो..और उसके बाद बीजेपी के नेता दावे करते हो सपा के इस गढ़ में भी भगवा लहराने के..लेकिन निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है..तो चलिए जानते हैं इन निकाय चुनावों का असर कितना होगा 2024 के चुनाव में वो समझते हैं..आंकड़ों और स्थानीय पत्रकारों के जरिए..क्योंकि आज़मगढ़ लोकसभा सीट भी उन सीटों में शामिल है जहां 2019 में बीजेपी को भारी हार का सामना करना पड़ा था..तो चलिए पहले निकाय चुनाव के नतीजों पर नजर डालते हैं..तो आज़मगढ़ की दो लोकसभा क्षेत्र में कुल 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतें हैं
ADVERTISEMENT
nikay election impact on azamgarh loksabha election 2024
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT