Nana Patekar Thappad:बच्चे ने मोबाइल निकालकर नाना पाटेकर से मांगी सेल्फी,तो मिला जोरदार करारा तमाचा!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

आरोप है कि नाना पाटेकर जब दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर शूट कर रहे थे उस समय एक फैन उनके करीब आ गया और सेल्फी लेने की कोशिश की.. इस बात से नाना पाटेकर को गुस्सा आ गया

social share
google news

ADVERTISEMENT

एक बार देख लीजिये इन तस्वीरों को… इसे ही कहते हैं कि जब इंसान के सर के ऊपर स्टार्डम घमंड बन कर नाचने लगता है तो नतीजा कुछ ऐसा ही होता है। ये हैं मशहूर बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर… नाना पाटेकर आज कल अपनी एक फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे हुए हैं.. आरोप है कि नाना पाटेकर जब दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर शूट कर रहे थे उस समय एक फैन उनके करीब आ गया और सेल्फी लेने की कोशिश की.. इस बात से नाना पाटेकर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने सीधे इस लड़के को थप्पड़ रशीद कर दी.. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़ने ने नाना पाटेकर के पास पहुंच कर पहले उनसे सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की और फ़ोन निकल कर फोटो लेने लगा… बस फिर क्या था, नाना पाटेकर ने सीधे लड़के को तमाचा जड़ दिया… इतना ही नहीं.. इस वीडियो में ये भी देखा जा सक्यता है कि नाना पाटेकर के साथ लाल टी-शर्ट में कड़े शख्स ने लड़के को बुरी तरह से धक्का दिया और वहां से भगा दिया।

It is alleged that when Nana Patekar was shooting on the road leading to Dashashwamedh Ghat, a fan came close to him and tried to take a selfie. This made Nana Patekar so angry that he directly hit the boy. Slapped Rashid.. It can be clearly seen in this video that Laghne approached Nana Patekar and first requested him to take a selfie and took out his phone and started taking photos… What happened next, Nana Patekar directly slapped the boy. slapped…

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT