Mulayam Singh Yadav : मुलायम सिंह यादव का पद्म विभूषण सम्मान लेने दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आज यानी बुधवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा.

social share
google news

  समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आज यानी बुधवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार खुद ‘नेताजी’ के बेटे और सपा चीफ अखिलेश यादव ग्रहण करेंगे. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल भी मौजूद रहेंगी. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्याी पर इस सम्मान के बारे में नामों की घोषणा की गई थी. राष्ट्रूपति द्रौपदी मुर्मू यह सम्माहन प्रदान करेंगी.

आपको बता दें कि जब मुलायम को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की घोषणा हुई थी, तब सपा नेताओं ने ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग उठा दी थी. तब समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया था कि पद्म विभूषण देकर मुलायम सिंह यादव के योगदान का उपहास किया गया है. मौर्य ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी. बताते चलें कि पद्म सम्मान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं और यह तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Samajwadi Party founder and former Chief Minister of Uttar Pradesh Mulayam Singh Yadav will be posthumously awarded the Padma Vibhushan today i.e. on Wednesday. The award will be received by Netaji’s son and SP Chief Akhilesh Yadav himself. During this, his wife and Mainpuri MP Dimple will also be present along with Akhilesh. It is noteworthy that the names for this honor were announced on the eve of Republic Day. Rashtrapati Draupadi Murmu will give this Sammahan.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT