Mirzapur News : साहब जेल से छूटकर भौकाल काट रहे थे पुलिस ने कर दिया तगड़ा इंतजाम।
Mirzapur News : साहब जेल से छूटकर भौकाल काट रहे थे पुलिस ने कर दिया तगड़ा इंतजाम।
ADVERTISEMENT
Mirzapur News : साहब जेल से छूटकर भौकाल काट रहे थे पुलिस ने कर दिया तगड़ा इंतजाम।
ADVERTISEMENT
दरअसल मिर्जापुर में हत्या के आरोपी मनी यादव का जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद इस तरह से स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया..गाड़ियों के लंबे काफिले और हूटर की आवाज के साथ मनी यादव के इस भौकाल की तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए..वीडियो वायरल होने के बाद मनी यादव के नौ साथियों को ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..और तीन लग्जरी गाड़ियों को भी सीज कर दिया..हालांकि मनी यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है..वो फरार चल रहा है..लेकिन मानो उसके आगे-पीछे दौड़ लगाने वाले इन भइया के चेलों की शामत आ गई..देखिए कैसे लाइन लगाकर मानो मुर्गा बने बैठे हैं..
In fact, after the Mirzapur murder accused Mani Yadav came out of jail on bail, the video of his welcome went viral on social media.. Pictures of this horrifying Mani Yadav accompanied by a long convoy of vehicles and the sound of hooters When it went viral, even the police stood up..After the video went viral, police arrested nine of Mani Yadav’s associates in swift action..and also seized three luxury vehicles..although Mani Yadav is still in police custody. He has not been caught..he is absconding..but as if the evening has come for the disciples of this brother who were running in front of him..see how they are sitting in queues as if they were cocks..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT