Nand Gopal Gupta Nandi : अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बिना बताए सपा नेता को लाकर खेल कर दिया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Nand Gopal Gupta Nandi : अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बिना बताए सपा नेता को लाकर खेल कर दिया?

social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल बीजेपी से उनकी ये नाराजगी का कारण हैं रईस चंद्र शुक्ला.. जी हां, उन्होंने सपा नेता रईस चंद्र शुक्ला को बीजेपी ज्वाइन कराने पर दुख जताया है. इतना ही नहीं पहली बार खुलकर सामने आए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए ऐसा किया गया है.. 

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए मेरे खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम घोर अपमाजनक और आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की अवहेलना और उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है, अवैध है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और पार्टी की लोकतान्त्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है. जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूं. यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ आपको बता दें कि सपा से बीजेपी में आए रईस चंद्र शुक्ला 2022 के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद दक्षिण पर सपा की टिकट से चुनाव लड़े.. और नंद गोपाल गुप्ता नंदी से हारकर दूसरे नबंर पर थे.. इस सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी से नंद गोपाल गुप्ता नंदी को 97,487 वोट मिले तो वहीं रईस चंद्र शुक्ला को 71,070 वोट मिले थे.. 26,417 वोट से नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रईस चंद्र शुक्ला को मात दी थी.. हालांकि वोटिंग से पहले इसे कड़ी टक्कर कहा जा रहा था..

दूसरी ओर जानना ये भी जरूरी है कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी को इस बार बीजेपी ने प्रयागराज से मेयर पद का प्रत्याशी नहीं बनाया है. बीजेपी ने गणेश केसरवानी को प्रयागराज से मेयर पद के लिए कैंडिडेट घोषित किया है. अब राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है कि इन्हीं दोनों कारणों की वजह से पहली बार मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी खुलकर बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं.. आप भी अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में दे सकते हैं..

Nand Gopal Gupta Nandi, Industrial Development Minister of the Yogi Government of Uttar Pradesh, has opened a front against his own party BJP. Actually, Rais Chandra Shukla is the reason for his displeasure with BJP..He has expressed grief over SP leader Rais Chandra Shukla joining BJP. Not only this, Minister Nand Gopal Gupta Nandi, who came out in the open for the first time, expressed his displeasure and said that this has been done without giving any formal notice, let alone taking me into confidence as a local MLA.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT