Mahoba Firing: महोबा गोलीकांड में सबसे बड़ा खुलासा, दारोगा को लगने वाली थी गोली?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mahoba Firing: महोबा गोलीकांड में सबसे बड़ा खुलासा, दारोगा को लगने वाली थी गोली?

social share
google news

ADVERTISEMENT

एक तरफ देवरिया हत्याकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया वहीं दूसरी तरफ महोबा में भी बड़ा कांड हो गया जब फायरिंग में 13 लोग घायल हो गए. पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदों गांव में लड़की के परिवार ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोप ये कि आरोपी जितेंद्र तिवारी ने लड़की के घर में घुसकर फायरिंग कर जिसमें 13 लोग घायल हो गए. इस हमले में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ ही आस पास खड़े लोग भी घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस मामले के बाद यूपी तक की टीम ग्राउंड जीरो पर उतरी और लोगों से बातचीत. लोगों ने बताया कि कैसे दबंग पुलिसवालों के सामने ही फायरिंग कर रहा था.

On one hand, the massacre shook the entire Uttar Pradesh, on the other hand, a big incident took place in Mahoba when 13 people were injured in the bombing. When the girl’s family opposed the terrorists in Bando village of Panwadi police station area, it is alleged that the teenager attacked the girl’s house in which 13 people were injured. In this attack, along with the victim’s family members, people nearby were also injured. These also include children and women. After this matter, the team from UP talked to the people at ground zero. People told how overbearing policemen were firing right in front.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT