Lucknow Viral News : यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने किया ऐसा काम की पूरा पुलिस महकमा तारीफ कर रहा है !

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Lucknow Viral News : यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने किया ऐसा काम की पूरा पुलिस महकमा तारीफ कर रहा है !

social share
google news

ADVERTISEMENT

Lucknow Viral News : सगे मां बाप अपने बच्चों को पालने के लिए अपनी खुशी कुर्बान कर देते हैं, दो रोटी अपने लिए बचे न बचे अपने बच्चों को भर पेट खाना खिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन आज कल के बच्चों को अपने बूढ़े मां बाप से कुछ लेना देना नहीं है। जैसे नए घर में पुराने सामानों को लोग रखना नहीं चाहते वैसे ही आज कल लोग बूढ़े मां बाप की भी हालत हो गई है। 70 साल की वीणा देवी को क्या पता था कि जिस बेटे को अपने कलेजे का खून पिला कर बड़ा किया था, वही बेटा उनकी लाश को लावारिश छोड़ कर चला जायेगा। कहानी लखनऊ की है, जहां की रहने वाली बीणा देवी काफी समय से बीमार चल रहीं थी। साँसों की दिक्कत की वजह से उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इस बात की जानकारी वीणा देवी के बेटे दीपक को दी। लेकिन बेटे ने अस्पताल आने और लाश लेने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना के बारे में कृष्णानगर पुलिस को जानकारी दी। जानकारी के बाद कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृत महिला के बेटे दीपक को बार बार कॉल किया, लेकिन उसने फ़ोन बंद कर लिया। अस्पताल में दिए गए पता पर भी लोग भेजे गए, लेकिन घर पर ताला लटका मिला।

Lucknow Viral News: Real parents sacrifice their happiness to raise their children, they work hard to feed their children without two breads left for themselves. But today’s children have nothing to do with their old parents. Just as people don’t want to keep old things in a new house, in the same way, nowadays, the condition of old parents has also become worse. How did 70-year-old Veena Devi know that the son whom she had brought up by feeding her heart’s blood, the same son would go away leaving his dead body unclaimed. The story is of Lucknow, where Bina Devi, a resident of Lucknow, was ill for a long time. Due to breathing problem, he was admitted to a hospital in Lucknow. But he died during treatment. The hospital administration gave this information to Veena Devi’s son Deepak. But the son flatly refused to come to the hospital and take the dead body. After which the hospital administration informed the Krishnanagar police about the incident. After information, Inspector Vikram Singh of Krishna Nagar police station reached the hospital. He repeatedly called Deepak, the son of the dead woman, but he switched off the phone. People were also sent to the address given in the hospital, but the house was found locked.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT