Kanpur Tak: गणेश महोत्सव में यूपी पुलिस की छाप, मूषक देव भी वर्दी में गनर बनकर दे रहे पहरा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

Kanpur news: पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम दिखी. देश के शहरों और जिलों में तरह-तरह के भगवान गणेश के रूप देखने को मिले…

social share
google news

Kanpur news: पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम दिखी. देश के शहरों और जिलों में तरह-तरह के भगवान गणेश के रूप देखने को मिले हैं, लेकिन कानपुर (Kanpur) के पटकापुर में गणेश भगवान का जो रूप नजर आया है वैसा शायद देश में कहीं नहीं देखा गया होगा. यहां की गणेश पूजा समिति ने गणेश भगवान को कोतवाल के रूप में दर्शाया है. कोतवाल बने गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है.

ADVERTISEMENT

खास बात यह है कि गणेश भगवान की सवारी मूषक को भी वर्दी पहनाकर एके-47 लेकर पहरा देते दिखाया गया है. भगवान गणेश तो पूरे थ्री स्टार में कोतवाल बनकर कुर्सी में अपनी पुलिस चौकी में बैठे हैं. गणेश महोत्सव पंडाल को पटकापुर पुलिस चौकी का नाम दिया गया है.

Kanpur Tak: 15 दिन बाद कोमा से जागे राजू श्रीवास्तव, कानपुर में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पंडाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी लगाई गई है. एक तरीके से यहां पुलिस की सेवाओं को प्रदर्शित किया गया है. यह गणेश महोत्सव पिछले दस साल से श्री श्री नन्द गणेश महोत्सव समिति मनाती है. समिति के लोगों का कहना है कि जिस तरह कोरोना काल में पुलिस ने लोगो की हेल्प की, ऐसे में हम लोग भगवान् गणेश से अपनी पुलिस को आशीर्वाद दिलाना चाहते हैं.

इसीलिए भगवान गणेश को कोतवाल के रूप स्थापित किया गया है. गणेश पंडाल से की गई इस पूरी रिपोर्ट को आप खबर के टॉप पर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

कानपुर: दबंगों ने युवक को मुर्गा बनाकर जमकर पीटा, Kanpur Tak पर जानिए पूरा मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT