लखीमपुर खीरी: यह किसान खेत में ‘भालू’ बनकर क्यों घूम रहा है? कारण सुनकर दुःखी हो जाएंगे!
Lakhimpur Kheri Viral Video: ये क्या,खेतों में भालू घूम रहा है. लेकिन ये भालू लखीमपुर खीरी के खेतों में क्या कह रहा है?
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri Viral Video: ये क्या,खेतों में भालू घूम रहा है. लेकिन ये भालू लखीमपुर खीरी के खेतों में क्या कह रहा है?
Lakhimpur Kheri Viral Video: ये क्या खेतों में भालू घूम रहा है. लेकिन ये भालू लखीमपुर खीरी के खेतों में क्या कह रहा है? तस्वीरें देखककर आप भी कन्फ्यूज़ हो गए होंगे. सवाल ये कि ये भालू भालू जैसा लग क्यों नहीं रहा? तो जवाब ये कि ये भालू है ही नहीं, बल्कि एक इंसान है.
ADVERTISEMENT
अब आप सोच रहे होंगे कि भला चिलचिलाती धूम में कोई इंसान भालू बनकर खेत में क्यों घूम रहा है? और वजह है ये खेत. दरअसल, भालू की भेष में ये एक किसान है और अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए भालू बनकर घूम रहा है.
लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढखौरा गांव में बंदरों का आतंक है. बंदर किसानों की फसलों को बर्बाद कर देते हैं और यहां के सारे किसान इस समस्या से परेशान हैं. फिर किसान नीरज ने इस समस्या का एक जुगाड़ निकाला. भालू बनकर खेतों में घूमता रहा, जिससे बंदर डर के मारे आते ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT