Keshav Prasad Maurya: अचानक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हुए ये?
Keshav Prasad Maurya: अचानक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हुए ये?
ADVERTISEMENT
Keshav Prasad Maurya: अचानक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हुए ये?
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के चेहरे को देखिए. एक हल्की-सी मुस्कान है. मुस्कान कही या अग्रेंजी वाली भाषा में ब्लसिंग कहिए. अब पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर निकले तो केशव मौर्या ब्लस करते तो नज़र आए. दरअसल, 03 मार्च को केशव मौर्या सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव से पहले ये मुलाकात काफी अहम नज़र आ रही है. केशव मौर्या ने ट्वीट करके लिखा- गरीबों व वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज संसद भवन में आत्मीय भेंट कर उ0 प्र0 के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। बहुमूल्य समय देने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। ना सिर्फ ट्वीट, जैसी ही मोदी से मिलकर निकले तो यूपी तक धर के पूछ लिया कि क्या बात हुई, तो कहा कि आशीर्वाद लेने गए थे. और अंत में ये भी कहा कि सारा कुछ थोड़े ही बता देंगे.
ADVERTISEMENT
Look at the face of UP Deputy CM Keshav Maurya. A bright smile. Say it with a smile or blushing in aspirational language. Now when Keshav Maurya blushes when he goes out to meet PM Narendra Modi, he is seen. Actually, on March 03, Keshav Maurya came directly to meet PM Narendra Modi. This meeting is looking very important before tomorrow’s elections and body elections. Keshav Maurya wrote in a tweet – Today, after a cordial meeting with Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, who has dedicated everything for the progress of the poor and downtrodden, at the Parliament House, he received guidance and blessings on the subjects related to the overall development of Uttar Pradesh. Heartfelt thanks to Honorable Prime Minister for giving valuable time. Not just tweets, as soon as he came out to meet Modi, he went up to UP and asked what happened, then he said that he had gone to seek his blessings. And in the end he also said that he will tell everything very soon.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT