Kanpur Police: वाह रे यूपी पुलिस, डिजिटल का सही इस्तेमाल किया… ऑनलाइन ही ले लिया घूस !
Kanpur Police: वाह रे यूपी पुलिस, डिजिटल का सही इस्तेमाल किया… ऑनलाइन ही ले लिया घूस !
ADVERTISEMENT
डिजिटल पेमेंट आज कल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. लोग जमकर डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं और कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ देश को आगे बढ़ा रहे हैं. अब भला घूसखोर कैसे शांत बैठ जाएं. यूपी के कानपुर से कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रक रोककर कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने जीएसटी अधिकारी बनकर 10 हजार रुपये की घूस गूगल पे के माध्यम से ले ली.