Kailash Kher: कैलाश खेर को आ गया भयंकर गुस्सा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज़ सीखो..’
Kailash Kher: कैलाश खेर को आ गया भयंकर गुस्सा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज़ सीखो..’
ADVERTISEMENT
लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उद्घाटन समारोह में सिंगर कैलाश खेर BBD मैनेजमेंट पर भयंकर भड़क गए. बॉलीवुड स्टार सिंगर कैलाश खेर ने लखनऊ के बीबीडी में प्रोग्राम के दौरान आयोजनकों की जमकर लताड़ लगा दी. कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया,क्या है यह खेलो इंडिया? ऐसे होता है काम तो आता नहीं।’ उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे..’