लेटेस्ट न्यूज़

Jayant Chaudhary: तो क्या चाचा Shivpal Yadav के सवालों पर बात घुमा गए Jayant?

यूपी तक

Jayant Chaudhary: तो क्या चाचा Shivpal Yadav के सवालों पर बात घुमा गए Jayant?

ADVERTISEMENT

social share

पिछले दिनों समाजवादी प्राटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बिना नाम लिए बीजेपी को लेकर ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गए. शिवपाल यादव 9 जून को नैमिषारण्य पहुंचे थे और इस धार्मिक स्थल की विशेषता बताते बताते असुरों के नाश की बात करने लगे. शिवपाल सिंह यादव का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वहीं इस बयान को लेकर जब जयंत चौधरी से सवाल किया गया तो वो कहीं ना कहीं बात घुमाते हुए नजर आए.