लेटेस्ट न्यूज़

Exclusive इंटरव्यू: देखिए, ओवैसी को लेकर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?

कुमार अभिषेक

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी तक के साथ बातचीत में कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने…

ADVERTISEMENT

social share
google news

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी तक के साथ बातचीत में कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव ‘बदहाली बनाम बीजेपी’ को लेकर होगा.

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के भी यूपी के चुनावी रण में उतरने को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने ओवैसी के अयोध्या दौर पर कहा, ”लोगों को पता है कि अयोध्या जाने पर फायदा किसका होना है. वह किसको फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की जनता जानती है.”

चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति पर इमरान ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में हमने प्रियंका (गांधी) जी के नेतृत्व में पिछले 2 साल में संगठन पर बहुत शानदार काम किया है. संगठनात्मक तौर पर हमारा प्रशिक्षिण का कार्यक्रम लगभग पूरा हो गया है. हम बहुत मजबूती के साथ चुनाव के लिए तैयार हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले एक महीने में हम बता देंगे कि बिना कांग्रेस के आप उत्तर प्रदेश की राजनीति को नहीं देख सकते.

अल्पसंख्यकों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ”ये चुनाव सिर्फ अल्पसंख्यकों का चुनाव नहीं है. उत्तर प्रदेश में चुनाव को अल्पसंख्यक बनाम बीजेपी बनाने की साजिश की जा रही है. मगर ये चुनाव उत्तर प्रदेश की बदहाली बनाम बीजेपी का है. जनता बीजेपी के खिलाफ है. जनता में हिंदू भी हैं, मुसलमान भी हैं, सारे वर्ग हैं. अगर कब्रिस्तान में दो कब्रें खुद रही थीं तो 80 के आसपास लाशें श्मशान में जल रही थीं.”

इसके आगे इमरान ने कहा, ”इस बात में संदेह नहीं है कि अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है उत्तर प्रदेश में, ऐसे में जाहिर सी बात है कि अल्पसंख्यक इस सरकार से निजात चाहता है. इस निजात चाहने के मामले में वो कांग्रेस के साथ आएगा क्योंकि कांग्रेस उसके साथ खड़ी रही है. भले ही सीएए का मुद्दा रहा हो, या फिर राष्ट्रीय स्तर पर जितने भी बड़े मुद्दे रहे हों.”

(पूरा इंटरव्यू ऊपर दिए गए वीडियो में देखें)

Exclusive इंटरव्यू: अनुप्रिया पटेल का इशारा, शाह एक्टिव होंगे, तो 2022 में सब आएंगे साथ

    follow whatsapp