पति-बच्चों के साथ नहीं तो फिर कहां है अंजू? मिल गया जवाब
If not with husband and children then where is Anju? got the answer
ADVERTISEMENT
अंजू जो बीते दिनों पाकिस्तान से भारत लौटी है, अब पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. अंजू कहां है इस सवाल का उसके पिता, पति और बाकी परिवारवालों के पास कोई जवाब नहीं है. अंजू के परिवार से लेकर आस पड़ोसियों तक सबका कहना है कि अंजू को पुलिस गिरफ्तार कर ले और वो उस से कोई वास्ता नहीं रखना चाहते.. लेकिन इसी बीच इस पूरे मामले पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. दरअसल इस पूरे मामले को लेकर जब अंजू के पूर्व पति अरविंद से बातचीत की गई तो उसने जो कुछ बताया उसने सबको चौंका कर रख दिया है..