UP Police: हरियाणा पुलिस के हवलदार कर रहे थे बड़का कांड, यूपी पुलिस ने रगड़ दिया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Police: हरियाणा पुलिस के हवलदार कर रहे थे बड़का कांड, यूपी पुलिस ने रगड़ दिया!

social share
google news

बिहार में शराब बंद है, तो वहां पर अवैध तरीके से विभिन्न राज्यों से तस्करी करने वाले शराब पहुंचाते हैं. लेकिन इटावा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा जो खुद कानून का रखवाला हुआ करता था. हरियाणा के अंबाला में तैनात हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल मनोज कुमार खुद अवैध शराब की तस्करी अपने साथियों के साथ कर रहा था. वह हरियाणा से शराब दो गाड़ियों में भरकर बिहार ले जा रहा था लेकिन इटावा पुलिस की सक्रियता के चलते बसरेहर क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा और उसको साथियों सहित पकड़ लिया गया. उसके साथ एक डस्टर कार और दूसरी अल्टो कार में छह लाख रुपए की अवैध शराब भी बरामद हुई. पूछताछ में बताया कि यह शराब हरियाणा से लेकर बिहार बेचने ले जा रहे थे जहां तस्कर एजेंट को देनी थी. गिरफ्तार किए गए हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि 25 लाख रुपए का उसके ऊपर कर्जा था, जिसको चुकाने के लिए उसने यह कार्य शुरू किया था. 

ADVERTISEMENT

Liquor is banned in Bihar, so smugglers from different states deliver liquor there illegally. But the Etawah police caught a man who himself used to be the keeper of the law. Manoj Kumar, Head Constable of Haryana Police posted in Ambala, Haryana, himself was smuggling illegal liquor along with his colleagues. He was taking liquor from Haryana to Bihar in two vehicles, but due to the activism of the Etawah police, the police of Basrehar area caught hold of him during checking and he was caught along with his companions.Along with him, illegal liquor worth six lakh rupees was also recovered in a Duster car and another Alto car. During interrogation, it was told that this liquor was being taken from Haryana to Bihar for sale where the smugglers had to give it to the agent. Arrested Haryana Police head constable Manoj Kumar told that he had a loan of Rs 25 lakh, to repay which he had started this work.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT