Gurjar VS Rajpoot : गुर्जरों ने निकाली मिहिर भोज की रैली.. राजपूतों ने काटा बवाल!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Gurjar VS Rajpoot : गुर्जरों ने निकाली मिहिर भोज की रैली.. राजपूतों ने काटा बवाल!

social share
google news

पश्चिमी यूपी इस समय गुर्जर और राजपूतों के बीच चल रही राजनीतिक बर्चस्व की टसल में सुलग रहा है. और इन सब के बीच जो एक चीज बेबस और लाचार नजर आयी वो है यूपी की कानून व्यवस्था. वो कानून व्यवस्था जिसके लिए मुख्यमंत्री दावे करते हैं कि यहां मच्छर भी बवाल नहीं कर पाएगा. लेकिन आज सुबह से सहारनपुर से आयीं ये तस्वीरें बेहद डराने वालीं दिखीं. जहां गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन की पाबंदी के बाद भी गुर्जर गौरव यात्रा निकाली. जिसके बाद तमाम जगहों पर प्रशासन को इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी. लेकिन जैसे ही गुर्जर गौरव यात्रा निकाली गई इस बात पर राजपूत समाज के लोग भी सड़कों पर निकल आए और सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पर जा पहुंचे. डीएम कार्यालय पहुंचने से पहले कलैक्ट्रैट पर पुलिस ने बैरीकेडिंग से राजपूत समाज के लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन लोगों का हुजूम इतना था कि पुलिस की सारी तैयारी फेल ही नजर आयी. कलैक्ट्रैट पहुंचे राजपूत समाज के नेताओं और लोगों का कहना था कि राजा मिहिर भोज को लेकर गुर्जर समाज गलत तरीके से राजनीतिक कर रहा है. साथ ही उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पहले से रैली निकालने पर पाबंदी थी तो प्रशासन के रहते हुए इतनी बड़ी संख्या में आखिर ये सब कैसे हो गया.

ADVERTISEMENT

Gujjars took out a rally for Mihir Bhoj.. Rajputs created ruckus!

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT