विधवा महिला से सुनिए अतीक ने कैसे इनकी जिंदगी की बर्बाद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad : इस महिला से जानिए कैसे Atiq से जान बचाकर भागी थी लेकिन इनको खो दिया..

social share
google news

Atiq Ahmad :  अतीक की सताए हुई एक विधवा की कहानी जिसने अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए शरीर पर गोलियां खाई, बेटे को गोली लगी लेकिन अतीक अहमद से अपनी जमीन बचा नहीं पाई. पिछले 35 साल से साढ़े 12 बीघा जमीन की लड़ाई जयश्री उर्फ सूरजकली लगातार अतीक़ के खिलाफ लड़ती आ रही है.

ADVERTISEMENT

धूमनगंज इलाके के झलवा चौराहे के पास की रहने वाली सूरजकली पति की हत्या हुई फिर भाई की हत्या हुई. आरोप है कि अतीक अहमद और उसके गुंडों ने सूरज कली के घर पर चढ़कर गोलियों की बौछार की. दो गोली सूरज कली के पीठ में लगी,एक बेटे के पांव में लेकिन वह किसी तरह ज़िंदा बची.

खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो पर क्लिक कर खुद सूरज कली के मुंह से सुनिए उसकी दर्दनाक कहानी, कैसे उसकी जमीन हड़पकर अतीक ने वहां कॉलोनी बसा दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT