इटावा: ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में BJP समर्थित प्रत्याशी ने मारी बाजी, SP ने लगाए गंभीर आरोप
इटावा के चकरनगर ब्लॉक प्रमुख का उपचुनाव सपन्न हुआ. शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित प्रत्याशी राधा देवी…
ADVERTISEMENT
इटावा के चकरनगर ब्लॉक प्रमुख का उपचुनाव सपन्न हुआ. शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित प्रत्याशी राधा देवी…
इटावा के चकरनगर ब्लॉक प्रमुख का उपचुनाव सपन्न हुआ. शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित प्रत्याशी राधा देवी ने 6 मतों से जीत हासिल की. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बेईमानी करके मत पेटियां बदलवा कर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जिताया है.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राधा देवी ने बताया कि वह ब्लॉक की दुर्दशा सुधारने के लिए काम करेंगी. 6 मतों से हम जीते हैं. हर वर्ग के लिए और क्षेत्र के लिए विकास करवाएंगे. सभी लोगों ने संघर्ष करके हमको जिताया है.
वहीं दूसरी ओर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राजावत ने बताया कि राधा देवी ने 6 वोटों से जीत दर्ज की है. सभी समाज के लोगों ने मिलकर राधा देवी को जिताया है.
बता दें कि राधा देवी को 23 मत प्राप्त हुए, जबकि समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी प्रमिला देवी को 17 मत प्राप्त हुए. वहीं 4 वोट निरस्त कर दिए गए.
इटावा लोकसभा के बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि चकरनगर ब्लॉक में समाजवादी पार्टी के समर्थित ब्लॉक प्रमुख के कार्यकाल में कई घोटाले हुए थे. उन्होंने कोई विकास का कार्य नहीं किया था. भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव सभी मेंबर लेकर आए थे. इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया था. आज चकरनगर ब्लॉक के चुनाव में बीजेपी समर्थित महिला प्रत्याशी की जीत हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इटावा: इधर अखिलेश के चचेरे भाई की रणनीति उधर BJP सांसद का व्यूह! चर्चा में है ये चुनाव
ADVERTISEMENT