EP189-The Big Crime Story : Boyfriend के साथ मिल लुटरी दुल्हन ने मचाई ऐसी तबाही कि पुलिस भी सन्न!
EP189-The Big Crime Story : Boyfriend के साथ मिल लुटरी दुल्हन ने मचाई ऐसी तबाही कि पुलिस भी सन्न!
ADVERTISEMENT
EP189-The Big Crime Story : Boyfriend के साथ मिल लुटरी दुल्हन ने मचाई ऐसी तबाही कि पुलिस भी सन्न!
ADVERTISEMENT
नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हथियार के बल पर क्रेटा कार और ज्वेलरी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस से पहले इनके एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. वहीं, इन वारदातों की योजना बनाने वाली मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड महिला और उसका बॉय फ्रेंड समेत कुल तीन लोग फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला घटना को अंजाम देने के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को रिक्रूट करती थी और घटना को अंजाम दिलवाती थी..
Noida’s Sector 113 police station has arrested two miscreants who looted a Creta car and jewelery at gunpoint from a software engineer. Before this, one of his companions was arrested by the police during the encounter. At the same time, a total of three people, including the mastermind woman and her boyfriend, the main accused in planning these incidents, are absconding, for whom the police is looking for. It is being told that the woman used to recruit people in the name of getting them a job to execute the incident and get the incident done.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT