Azamgarh Shreya Viral : जिला प्रशासन के आदेश के बाद श्रेया के स्कूल पहुंची जांच टीम
श्रेया की मौत के बाद चल रहे हंगामा के बीच जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक, अल्पसंख्यक अधिकारी ,यूपी जिला अधिकारी व एक अभियंता की नेतृत्व में चार सदस्य स्कूल जांच करने पहुंचीं
ADVERTISEMENT
श्रेया की मौत के बाद चल रहे हंगामा के बीच जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक, अल्पसंख्यक अधिकारी ,यूपी जिला अधिकारी व एक अभियंता की नेतृत्व में चार सदस्य स्कूल जांच करने पहुंचीं
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ में श्रेया तिवारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा की जा रही है.. एक तरफ सभी इन सवालों के जवाब खोज रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था प्रिंसिपल ऑफिस में की बाहर आने के कुछ देर बाद ये घटना घट गई.. दूसरी ओर प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे सूबे के प्राइवेट स्कूल वालों ने 8 अगस्त को अपना विरोध दर्ज किया. श्रेया की मौत के बाद चल रहे हंगामा के बीच आज जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक अल्पसंख्यक अधिकारी यूपी जिला अधिकारी व एक अभियंता की नेतृत्व में चार सदस्य स्कूल की मान्यता बिल्डिंग स्ट्रक्चर और घटना के संबंध में जांच करने गर्ल्स कॉलेज पर पहुंची कॉलेज की मान्यता,इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा मानकों की जांच की गई है
Under the direction of the district administration, District School Inspector, Minority Officer, UP District Officer and an engineer, four members of Enquiry Team reached the girls’ college to investigate the school’s recognition, building structure and the incident.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT