Deoria Hatyakand: सत्यप्रकाश दुबे की हत्या में आरोपी नवनाथ मिश्रा की पत्नी ने पुलिस को लपेट दिया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Deoria Hatyakand : उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को हुए सनसनीखेज कांड से पूरा प्रदेश उबर नहीं पा रहा है..इस कांड के बारे में जिसने भी सुना वो बस हैरत में पड़ गया..

social share
google news

Deoria Hatyakand : उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को हुए सनसनीखेज कांड से पूरा प्रदेश उबर नहीं पा रहा है..इस कांड के बारे में जिसने भी सुना वो बस हैरत में पड़ गया..यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई जिसे जिसने भी सुना वो दहल गया..आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद इसी रंजिश के चलते सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी गई..जिसके बाद एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया..और वो नाम था नवनाथ मिश्रा..प्रेमचंद यादव का ड्राइवर और उसका बचपन का साथी..पुलिस ने नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और वो बन गया इस घटना का हत्यारोपी..जिस दिन नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था उस दिन भी यूपी तक नवनाथ मिश्रा के घर पहुंचा था लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला था..अब इसी बीच यूपी तक से नवनाथ मिश्रा की पत्नी सुनीता देवी ने बात की और उन्होनें रोते-रोते अपने पति के बेगुनाह होने की बात कही..इसी के साथ नवनाथ मिश्रा की पत्नी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने दबाव में जुर्म कुबूला है..

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Deoria Hatyakand: The entire state is not able to recover from the sensational incident that took place on Monday in Deoria, UttarPradesh..Whoever heard about this incident was simply shocked..Here in Rudrapur area, due to a land dispute, only one family A total of 6 people were murdered, including five people, whomever

He was shocked when he heard… Let us tell you that here former District Panchayat member Prem Yadav was allegedly beaten to death by people from Satya Prakash Dubey’s side. After that, due to this rivalry, Satyaprakash Dubey, his wife Kiran, daughters Saloni and Nandini and son Gandhi were murdered..after which One name came into discussion the most..and that name was Navnath Mishra..Premchand Yadav’s driver and his childhood friend..Police arrested Navnath Mishra and he became the murderer of this incident..The day Navnath Mishra Was arrested that day also till UP Navnath Mishra’s houseHad reached but no one had opened the door.. Meanwhile Navnath Mishra’s wife Sunita Devi spoke from UP and she tearfully said that her husband was innocent.. Along with this Navnath Mishra’s wife Making serious allegations, she said that her husband had confessed to the crime under pressure.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT