Dayashankar Swati Divorce: देखें, दयाशंकर और स्वाति सिंह के तलाक की असली वजह
Dayashankar Singh & Swati Singh Divorce : तलाक.. दयाशंकर ने तलाक के पीछे की वजह ये बताई..
ADVERTISEMENT
Dayashankar Singh & Swati Singh Divorce : तलाक.. दयाशंकर ने तलाक के पीछे की वजह ये बताई..
Dayashankar Swati Divorce: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और योगी कैबिनेट की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक हो गया है. आपको बता दें कि दोनों की राहें 22 साल बाद जुदा हो गई हैं. दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं थे. सियासत से लेकर आम लोगों को इस बात की भनक थी कि दोनों के बीच सब कुछ सही था. खबर है कि कई सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. दोनों की शादी 18 मई 2001 को हुई थी और यह प्रेम विवाह था. मगर लखनऊ की फैमिली कोर्ट (Family Court) ने 28 मार्च को विवाह खत्म होने का फैसला कर दिया. आपको बता दें कि दयाशंकर और स्वाति के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों फिलहाल स्वाति सिंह के साथ ही रहते हैं. दयाशंकर सिंह वक्त-वक्त पर अपने बच्चों से मुलाकात भी करते हैं.
ADVERTISEMENT
स्वाति सिंह की राजनीति में एंट्री उस दौरान हुई थी जब दयाशंकर सिंह ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद विवाद हुआ और बसपा ने जोरदार हंगामा किया. दयाशंकर सिंह के परिवार को बीच में घसीटा जाने लगा. तब स्वाति सिंह मुखर होकर सामने आईं और उन्होंने कई कड़े शब्द बसपा के लिए कहे. इसके बाद वह सीधे भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं, फिर विधायक और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसा कहा जाता है कि स्वाति सिंह के मंत्री बनने के बाद एक बार फिर दोनों के रिश्ते बेहद खराब हो गए. और इस बार (2022 विधानसभा चुनाव) स्वाति सिंह का टिकट काटकर बीजेपी (BJP) ने दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया, जहां से वह विधायक चुने गए और उसके बाद योगी कैबिनेट में मंत्री बने.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh government minister Dayashankar Singh and former Yogi cabinet minister Swati Singh have got divorced. Both of them have parted ways after 22 years. The bitter relationship between Dayashankar Singh and Swati Singh was not hidden from anyone. See this video report.
ADVERTISEMENT